युवक के आतंकी बनने की आशंका, मां ने वीडियो के जरिए घर लौटने की अपील की - शहबाज अहमद शाह
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले एक युवक ने कथित तौर पर आतंकवाद का रास्ता अपना लिया है. युवक की पहचान कातरसो गांव के शहबाज अहमद शाह पुत्र गुलाम हुसैन शाह के तौर पर की गई है. बेटे के आतंकवादियों के साथ जाने के बाद से परिवार वालों की नींद उड़ गई है. शहबाज की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बेटे से घर वापस आने की अपील की है. वीडियो में शहबाज की मां रोते हुए अपने बेटे से हथियार छोड़कर घर आने की फरियाद कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर ही रह रहा था. वह बीते 7 जुलाई से लापता है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने उसके आतंकी संगठन से जुड़ने की पुष्टि नहीं की है.