हिमाचल की डमटाल की पहाड़ियों में लगी भयानक आग, बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी - लगी भयानक आग
पंजाब हिमाचल सरहद पर स्थित हिमाचल की डमटाल की पहाड़ियों में बुधवार को भयानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे जंगल में फैल गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. लेकिन उन्हें आग बुझाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आग से वन संपदा का काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.