घर में घुसा मगरमच्छ, अटकी रहीं लोगों की सांसें
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. साथ ही जीव जंतुओं से खतरा बढ़ गया है, शहर के चिंताहरण मंदिर के पास एक दस फीट का मगरमच्छ एक घर में जा घुसा, जिससे घर में मौजूद लोग दहशत में आ गये, साथ ही मगरमच्छ को देखने आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, जिसके बाद उसे चांदपाटा झील में छोड़ दिया गया.