Telangana News: केटीआर ने रंगारेड्डी जिले में फॉक्सकॉन उद्योग की रखी नींव, 1,655 करोड़ रुपये का होगा निवेश
रंगारेड्डी जिला: तेलंगाना के आईटी और औद्योगिक मंत्री केटीआर ने सोमवार को रंगारेड्डी जिले के कोंगारा कलां में फॉक्सकॉन उद्योग की नींव रखी. मंत्री ने घोषणा की कि 196 एकड़ में बन रही इस कंपनी में युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये जायेंगे. केटीआर ने कहा कि वह हर तरह से फॉक्सकॉन के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि कंपनी का निर्माण एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा.
इस मौके पर फॉक्सकॉन के चेयरमैन यांग लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन कंपनी 1,655 करोड़ के निवेश से स्थापित की जा रही है. मंत्री केटीआर ने कहा कि फॉक्सकॉन कंपनी के जरिए पहले चरण में 25 हजार नौकरियां सृजित की जाएंगी. रंगारेड्डी जिले के कोंगाराकलां में फॉक्सकॉन पैरिश की स्थापना के लिए शिलान्यास करने वाले मंत्री ने कहा कि तेलंगाना देश में आईटी क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है.