जानें, कहां पेट्रोल की कीमत बढ़ने पर युवक ने बाईक बेचकर खरीदा घोड़ा - youth brought horse
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, पेट्रोल की कीमत सेंचुरी लगाने के बाद तेलंगाना के एक युवक ने अपनी बाईक बेचकर घोड़ा खरीद लिया है. ये युवक जोगुलंबा गढ़वाला जिले का रहने वाला नरसिम्हा है. नरसिम्हा का कहना है कि वह अपने जीवन में एक बार घुड़सवारी करने की इच्छा रखता था. लेकिन अपने इस सपने को पूरा करने की हैसियत उसकी नहीं थी. उसने ईएमआई में एक मोटरसाइकिल खरीदी थी, लेकिन जब पेट्रोल की कीमत आसमान छुने लगी तो, उसने गाड़ी बेच डाला और उसी पैसों से घोड़ा खरीद लिया. उसने यह घोड़ा आंध्र प्रदेश के कडपा से खरीदा है. इस तरह से उसके पेट्रोल के पैसे भी बच गए और घुड़सवारी का सपना भी साकार हो गया.