फोटो खिंचवाने के लिए युवक ने जहरीले सांप को चूमा, हालत नाजुक - snake bites man in malkajgir
हैदराबाद के मल्काजगिरी में एक युवक को फोटो खिंचवाने के शाैक में जहरीले सांप को चूमना भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार, जहरीले सांप को चूमने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने जांच करने के बाद बताया कि युवक की तबीयत सांप के काटने से बिगड़ी है. युवक का नाम आकाश है, जो पत्थर तोड़ने का काम करता है और सांपों को पकड़ने में भी माहीर है. सोशल मीडिया पर आकाश के सांप को चूमने का वीडियो वायरल हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक, आकाश ने रविवार की रात अपनी कॉलोनी में एक सांप पकड़ा था, जिसके बाद उनसे सांप को अपनी गर्दन में लपेट लिया और उसे चूमते हुए तस्वीर खिंचवाई. वीडियो बनवाने के बाद उसने सांप को झाड़ियों में छोड़ दिया. रात करीब 9 बजे आकाश की हालत बिगड़ गई. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.