तेलंगाना में 5 करोड़ से ज्यादा रुपयों के नए नोटों से सजाया गया माता महालक्ष्मी देवी का मंदिर - Navratri 2022
तेलंगाना में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर माता के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है. कन्यका परमेश्वरी देवी मां की भक्ति में लोग रुपये, सोना, चांदी जैसे तरह तरह की चीजें चढ़ावे के तौर पर देते हैं. नवरात्रि के अवसर पर इन रुपयों से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इस साल भी तेलंगाना के महबूबनगर जिला केंद्र स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी के मंदिर में माता महालक्ष्मी देवी के रूप को सजाया गया. इस दौरान माता को और माता के मंदिर को आर्य वैश्य संगम के तत्वावधान में महालक्ष्मी देवी को नए नोटों के 5,55,55,555 रुपयों (5 करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 रुपये) से भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर में देवी माता की मूर्ति को और मंदिर की दीवारों को नए करेंसी से सजाया गया, मंदिर की दीवार पर लटकटे नए नए करेंसी नोटों से मंदिर परिसर की छटा देखते ही बन रही है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST