Watch video: हैदराबाद के अपार्टमेंट में लगी आग, ट्रैफिक कांस्टेबल ने परिवार की बचाई जान - Traffic cop saves lives
Published : Dec 22, 2023, 7:01 PM IST
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को एक इमारत में लगी आग में फंसे एक परिवार को एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने बचाया. घटना शहर के मध्य में पंजागुट्टा इलाके में हुई. बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल श्रवण कुमार ने छह मंजिला इमारत के पेंटहाउस में आग में फंसे पांच लोगों के परिवार को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. टेलीविजन दृश्यों में कांस्टेबल को दूसरों की मदद से एक दरवाजा तोड़ते हुए दिखाया गया है. फ्लैट से धुआं निकलने के साथ ही वह लोगों से बाहर आने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं. कांस्टेबल दशरथराम रेड्डी और सत्यनारायण ने भी बचाव अभियान में भाग लिया. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है.