इजराइल के रक्षा मंत्री ने साथ खड़े होने के लिए अमेरिका को धन्यवाद दिया - इजराइल हमास संघर्ष
Published : Dec 15, 2023, 8:28 AM IST
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजराइल साझा हितों, समान मूल्यों को साझा करते हैं. इस युद्ध में दोनों देश लक्ष्य भी साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ इजराइल के लिए ही नहीं बल्कि बाकी क्षेत्र और मध्य पूर्व के लिए भी अहम है. गैलेंट ने हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल के साथ खड़ा होने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया. इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की. गैलेंट ने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन है जिसने इजराइल से लड़ने के लिए एक दशक में खुद को बनाया. उन्होंने भरोसा जताया कि युद्ध में इजराइल की जीत होगी और हमास पूरी तरह नष्ट हो जाएगा.