केरल : खेल में जीते थे खिताब, अब पेट के लिए चाकू पर लगानी पड़ रही धार - मुथुराज
एक किशोर, जिसने एथलेटिक प्रतियोगिताओं में राज्य और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करके कई खिताब जीते थे, अब आजिविका के लिए चाकू में धार लगा रहा है. कन्नूर में कंगोल के दसवीं कक्षा के छात्र मुथुराज अपना खर्च चलाने के लिए चाकू में धार लगाता है. दक्षिण क्षेत्र एथलेटिक मीट में उसे गोल्ड मेडल मिल था.