केरल में 13 वर्षीय किशोर दे रहा योग की ऑनलाइन कोचिंग - किशोर दे रहा योगा की ऑनलाइन कोचिंग
केरल के त्रिसूर में एक 13 वर्षीय किशोर सी.वी. अर्जुन लॉकडाउन के दौरान अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दुनिया को योग सिखा रहा है. दरअसल, लॉकडाउन के कारण जिम और योग कक्षाएं बंद हो गई हैं. इस वजह से लोग स्वस्थ रहने और फिटनेस बनाए रखने के लिए योग और घर पर किए जाने वाले अन्य व्यायाम व आसनों को सीखने के लिए यूट्यूब चैनलों का सहारा ले रहे हैं. अर्जुन उन लोगों को सरल, शुरुआत-स्तरीय योग आसन (योगासन) सिखाता है, जो योग सीख रहे हैं.