आगरा: 12 वर्षीय बच्चे की आपबीती सुनकर शिक्षक हुए भावुक, जानिए क्या लिया संकल्प - आगरा मान सिंह पढ़ाई बाधा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे देख और सुनकर हर किसी की आंख से आंसू निकल पड़ेंगे. एक 12 वर्षीय बच्चा पढ़ना चाहता है, लेकिन उसकी पढ़ाई में रोड़ा उसकी सौतेली मां और पिता बने हुए हैं. शुक्रवार को किशोर विद्यालय पहुंचा और रोते-सिसकते हुए उसने अपनी व्यथा अध्यापक को बताई. बच्चे की पीड़ा सुनकर अध्यापक भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और उसकी हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया. मामला जगनेर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसई जगनेर से जुड़ा हुआ है. 12 वर्षीय बच्चा मान सिंह पुत्र सोरन सिंह निवासी नसौआ जूनियर हाईस्कूल बसई का कक्षा सातवीं का छात्र है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST
TAGGED:
आगरा मान सिंह पढ़ाई बाधा