कोरोना ने शिक्षक की छीनी नौकरी, केला बेचने को मजबूर
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. कई लोगों के इस दौरान रोजगार छिन गए हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए हैं. इससे निजी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के हालत बदतर हो गए हैं. इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में निजी स्कूल के एक अध्यापक की नौकरी गए तो वह ठेले पर केला बेचने के लिए मजबूर हो गए. अध्यापक का नाम वेंकट सुब्बाया है. उन्होंने तेलगु और राजनीति विज्ञान से एमए किया है. हाल ही में उनका बेटा बीमार पड़ गया था, इसके लिए उन्हें तीन लाख रुपये उधार लेने पड़े थे, जिसका भुगतान वह अपने वेतन से हर महीने करते थे. नौकरी जाने बाद उन्हें केला बेचना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.