स्कूल में शराब पीकर शिक्षक ने उतारे कपड़े, VIDEO में देखें फिर क्या किया - परमापुर प्राथमिक विद्यालय
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक अनंतराम ने शराब पीकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. शिक्षक ने नशे की हालत में अपने कपड़े उतार कर फर्श पर ही लेट गया. शिक्षक को विद्यालय में नशे की हालत में देखकर बच्चे डर गए. शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो विकास खण्ड राजेपुर के परमापुर प्राथमिक विद्यालय (Paramapur Primary School) का है. ग्रामीणों के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंतराम शराब पीने के आदी हैं. बुधवार की सुबह बच्चे विद्यालय में भोजन करने ही वाले थे. तभी शराब के नशे में शिक्षक ने अपने कपड़े उतार कर ड्रामा कर जोर जोर से चिल्लाने लगे. बच्चे विद्यालय से भागकर अपने अपने परिजनों को बताया. इसके बाद विद्यालय में गांव वालों का जमावड़ा लग गया. इसके बाद किसी ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में कुल 3 शिक्षक तैनात हैं. अनंतराम, विश्वास सहायक अध्यापक, प्रभा शिक्षा मित्र हैं. लेकिन उस समय विद्यालय में एक मात्र इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंतराम ही आए थे. ग्रामीणों का कहना है कि हम अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे. क्योंकि विद्यालय में आए दिन शिक्षक शराब पीकर ड्रामा करते रहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST