चाय बेचने वाली महिला की 'आवाज' सोशल मीडिया पर वायरल - लग जा गले
पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर के मशहूर गाना 'एक प्यार का नगमा' गाकर वायरल हुईं रानू मंडल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चाय बेचने वाली महिला का वीडियो सामने आया जो लता मंगेशकर का मशहुर गाना 'लग जा गले' गा रही है. बता दें बिपाशा दास पश्चिम बंगाल के नादिया में एक चाय की दुकान चलाती हैं.