तौकते के कारण धनवंतरी कोविड अस्पताल को भी पहुंचा नुकसान - Dhanvantari Covid Hospital
भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) और गुजरात यूनिवर्सिटी ने अहमदाबाद में संयुक्त रूप से 900 बेड वाला कोविड अस्पताल बनाया है. चक्रवात तौकते के कारण इसे भी नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं के कारण धनवंतरी कोविड अस्पताल के आसपास का इलाका भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि अंदर के मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ. अस्पताल के पास स्थित जीएमडीसी मैदान में पानी भर गया है. अस्पताल का टेस्टिंग डोम, कोविड हेल्प डेस्क और सुरक्षा गार्ड के केबिन क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके चलते मैदान में आरटी-पीसीआर टेस्ट का संचालन भी बंद कर दिया गया है. उनके अटेंडेंट और साथ आने वाले मोटर चालकों को मुख्य प्रवेश द्वार के पास आने जाने में कठिनाई हो रही है.