टैंकर की टक्कर से महिला की मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद - karnataka news
कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में मंगलवार को हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई. दर्दनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. हादसा लग्गेरे बस स्टैंड के पास पब्लिक स्कूल के सामने हुआ, जब एक टैंकर स्कूटर पर सवार महिला को कुचल गया. महिला की पहचान आशा के रूप में हुई है. आशा बेंगलुरू के किम्स अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी. वह बस स्टैंड से लग्गेरे स्थित अपने घर की ओर जा रही थी, तभी टैंकर चालक ने टक्कर मार दी. बताया जाता है चालक मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था. घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. राजाजी नगर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST