नन्हे हाथी को इस तरह पार कराई बाड़, देखिए वीडियो - बाड़ पार करने में नन्हे हाथी की मदद
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो हाथी एक नन्हे हाथी को बाड़ पार करने में मदद कर रहे हैं. दरअसल कुप्पपलयम वन रेंज से हाथियों का झुंड खेतों में घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरसीपुरम वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हाथियों को जंगल की ओर भगाने लगे, लेकिन वह आनंदन के खेत में लौट आए. वीडियो में पांच हाथी आनंदन के खेत में बिजली की बाड़ को पार करने की कोशिश कर रहे हैं. 2 हाथियों ने बाड़ को पार किया वहीं, दो अन्य बड़े हाथियों ने नन्हे हाथी को पार करने में मदद की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST