आठवीं के छात्र ने बनाया एप, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मिलेगा विकल्प
तमिलनाडु के थेनी शहर के एक लड़के ने एक एप बनाया है. इसमें फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप और इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया एप्स का विकल्प मिलेगा. इस मोबाइल ऐप का नाम Picgraphy है. ऐप विकसित करने वाले लड़के का नाम मिथुन कार्तिक है. वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है. मिथुन ने लॉकडाउन के दौरान 60 दिनों में इस एप को बनाया.