दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 100 एकड़ में बनाया जा रहा सदाबहार वन - 1.30 crore hectares are covered with mangroves

By

Published : Oct 13, 2020, 2:19 PM IST

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 100 एकड़ में सदाबहार वन (Mangrove Forest) को विकसित करने के लिए तमिलनाडु वन विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है. इनकी इस पहल का उद्देश्य मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जैव विविधता से विभिन्न लाभ प्रदान करना है. तटीय क्षेत्रों की सुरक्षा में मैंग्रोव की अहम भूमिका मानी जाती है. दुनिया के लगभग 1.30 करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र मैंग्रोव से ढके हैं. मैंग्रोव के जंगल भारत में 4,985 किमी के क्षेत्र को कवर करते हैं, जिसमें से 45 किमी तमिलनाडु में है. तमिलनाडु में मुथुपेट और पिचवारम के बाद रामनाथपुरम में व्यापक रूप से मैंग्रोव पाए जाते हैं. रामनाथपुरम में देवीपाट्टिनम से एस.पी. पट्टिनम तक 550 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले मैंग्रोव मछुआरों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details