दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

चमकने वाले इस टैग से बच सकती है घुमंतु जानवरों की जान

By

Published : Mar 2, 2021, 2:07 PM IST

सड़क पर आए दिन गाड़ियों से टकराकर जानवरों की मौत हो जाती है. तेलंगाना के चित्तूर जिले के रहने वाले गुंडलूरी चैतन्य ने ऐसे जानवरों की जान बचाने के लिए 'प्लैनेट गार्जियन' नाम से एक चैरिटी खोली. यह चैरिटी बेजुबां जानवरों की देख-रेख करती है. इसके तहत चैतन्य ने जानवरों के गले में बंधने के लिए एक टैग (कॉलर अप) बनाया है, जो रात में चमकता है जिससे जानवर दूर से ही दिख जाते हैं. इस टैग को जानवरों के गले में बाधकर उन्हें सड़क दुर्घटनाओं से बताया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details