और देखते-देखते ऐसे निकले प्राण - संगनाबसव महास्वामी
इंसान की मौत कब और कैसे हो जाए, अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. कुछ ऐसा ही हादसा कर्नाटक के बेलगावी जिले में हुआ. अपने जन्मदिन पर भाषण देने के दौरान एक स्वामी जी का निधन हो गया. दरअसल, बालोबाला मठ के संगनाबसव महास्वामी जी (53) के अनुयायियों ने उनके जन्मदिन पर सभा का आयोजन किया था. सभा में स्वामी जी कुर्सी पर बैठकर भाषण दे ही रहे थे, कि अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. स्वामी जी के भाषण का वीडियो मोबाइल में कैद करने के दौरान उनके निधन के इस घटना की भी रिकॉर्डिंग कर ली गई. देखिए, इस वीडियो में कैसे स्वामी जी का अचानक निधन हो गया.