जमीन से जुड़ा हूं, हवाहवाई नेता से तुलना न करें : स्वामी प्रसाद
यूपी में भाजपा से बगावत कर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya) को उनकी परंपरागत सीट पडरौना से हटाकर कुशीनगर जिले की ही फाजिलनगर सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है. जिसके बाद बीजेपी स्वामी प्रसाद पर हार के डर से अपनी सीट बदलवाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी के इस आरोप को लेकर उन्होंने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए कहा है कि वो जिन आरपीएन सिंह के नाम से मुझे डरा रहे हैं वो मेरे सामने 'पिद्दी' हैं. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़ा नेता हूं, हवाहवाई नेता से तुलना न करें. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी सिंह को प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ उनके पास हर दांव है, उन्होंने अखिलेश के खिलाफ एसपी बघेल को उतारा है तो हमने केशव के खिलाफ पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बना दिया है.