स्वामी प्रसाद के पास ना तो पद, न ही खर्च, चर्चा में रहने के लिए कर रहे बयानबाजी- संजय निषाद
Published : Aug 28, 2023, 9:04 PM IST
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री ने एक बार फिर ब्राह्मण समुदाय और हिंदुत्व पर विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश समेत केंद्र में भी सियासत शुरू हो गई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादतता अनामिका रत्ना ने यूपी के मंत्री संजय निषाद से बात की. उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले हाथी में सवार थे, तो माननीय मायावती जी को खुश करने की बात किया करते थे और आज समाजवादी पार्टी के आका को खुश करने का बयान दे रहे है. उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी का जनाधार वैसे ही यूपी में खत्म हो चुका है और अब उनके नेता के ऐसे बयान पर जनता चुनाव में उनसे जवाब मांगेगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी हक नहीं है कि वो किसी भी धर्म का अपमान करे. उन्होंने कहा कि मौर्य के पास ना तो अब पद है, न ही खर्च है तो वह चर्चा में रहने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी ऐसे विवादित बयान दे चुके हैं और ऐसे बयान देकर समाज में द्वेष फैलाना चाह रहे हैं. ऐसे में उनके आका को चुनावी मैदान में जनता का जवाब देना होगा, क्योंकि हिंदू धर्म सनातन धर्म है और सबसे पुराना इसका इतिहास है. मौर्य जी ने अगर बौद्ध धर्म अपना लिया तो इसका भी हम सम्मान करते हैं. मगर इसका मतलब ये नहीं कि आप देश की संस्कृति का सम्मान नहीं करेंगे.