दुनिया भर के लोग अयोध्या में 'भगवान राम' की भक्ति में हो सकेंगे लीन - राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र
इंदौर पहुंचे राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्य स्वामी परमानंद सरस्वती ने बताया कि देश और दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र अयोध्या का राम मंदिर धर्म क्षेत्र के साथ विश्व स्तरीय आवासीय और खानपान की सुविधाओं से भी लैस होगा. यहां मंदिर निर्माण के साथ ही पूरे तीर्थ क्षेत्र में तमाम संसाधन विकसित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से दुनिया भर के लोग अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्ति में लीन हो सकेंगे. उन्हाेंने कहा कि अब मंदिर करीब 107 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है, जो पूर्व में 70 एकड़ में ही बनना था. मंदिर की नींव खुदाई के समय जमीन के 100 फुट नीचे से रेत निकलने के कारण मंदिर के पिलर खड़े करने में थोड़ी कठिनाई आई थी. यहां हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में तरह-तरह का साहित्य श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगा. मंदिर परिसर में भव्य भोजनशाला रहेगी, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन भी उपलब्ध हो सकेगा.