शून्य डिग्री से नीचे 18,000 फीट की ऊंचाई पर ITBP जवान ने किया सूर्य नमस्कार - ITBP जवान ने किया सूर्य नमस्कार
लद्दाख में सांतवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के अवसर पर ITBP के एक जवान ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर शून्य डिग्री से नीचे के तापमान में सूर्य नमस्कार (surya namaskar) किया. देश भर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित (Program organized on Yoga Day) किए गए हैं. इसी तरह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में गलवान घाटी (galwan valley in ladakh) और चीन बॉर्डर के पास पैंगोंग त्सो झील के किनारे योगाभ्यास किया.