कर्नाटक के शिमोगा में घायल हाथी की सर्जरी, देखें वीडियो - Elephant Surgery in sakrebail
शिमोगा के सकरेबेल में बहादुर नाम का एक हाथी गिरने से घायल हो गया. गौरतलब है कि गिरने के दौरान हाथी की सूंड अपने ही दांत से फट गई. उसके तुरंत बाद ही डॉक्टरों को सूचित किया गया और वह मौके पर पहुंचे. डॉ विनय, डॉ रविरोय और दुर्गा ने हाथी की सर्जरी की. फिलहाल बहादुर हाथी धीरे-धीरे ठीक हो रहा है.