सूरत: सब्जी व फल विक्रेता बने बीजेपी के स्टार प्रचारक, आप और कांग्रेस ने की आलोचना - Surat
गुजरात में जहां विधानसभा चुनाव कगार पर हैं, वहीं पार्टियां अपने-अपने मुद्दों के साथ प्रचार कर रही हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने के लिए सूरत के सब्जी और फल विक्रेता खुद ही स्टार प्रचारक बन गए हैं. वे भाजपा का पटका और टोपी पहन कर उनके पास जाने के ग्राहकों को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वे लोगों को बीजेपी की उपलब्धियां गिना रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि ये फल व सब्जी विक्रेता गुजराती नहीं बल्कि अन्य राज्यों के हैं और फिर भी वे गुजरात में भाजपा सरकार की नीतियों से काफी खुश हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST