लोगों का मनोरंजन कर लॉकडाउन के प्रति जागरूकता फैला रही पुलिस - पुलिस ने बजाए गाने
कोरोना संकट को लेकर जारी देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर कई लोग बिना किसी औचित्य के सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई भी कर रही है. हालांकि, लोगों को घर के अंदर रहने के लिए राजी करने के वास्ते कुछ अभिनव संचार तकनीक भी अपनाए जा रहे हैं. सूरत के जहांगीरपुरा में पुलिस जन जागरूकता अभियान के दौरान लोगों का मनोरंजन कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जरूरी घोषणाएं करने के अलावा पुलिस सार्वजनिक रूप से देशभक्ति के गाने बजाकर एक अलग तरीका अपना रही है. इस पर लोगों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. समर्थन जताने के लिए लोगों को अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाकर पुलिस वालों की प्रशंसा करते देखा गया.