दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

सूरजपुर : पानी में बह रहे युवक को स्थानीय लोगों ने बचाया - Surajpur Local people

By

Published : Jul 25, 2021, 3:21 AM IST

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दो दिनों से हो रही तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि एक युवक पुल पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में साइकल समेत बह रह था. जिसे तुरंत स्थानीय लोगों और नगर सैनिक की मदद से बाहर निकाला गया था. जहां बीते दिनों हो रही मूसलाधार बारिश के कारण छोटे नाले भी उफान पर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि धरसेड़ी कन्या हाई स्कूल पहुंच मार्ग पर स्थित पुल पर बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो जाता है. इस पुल के ऊपर से पानी का बहाव तेज रहता है. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन की अनदेखी के कारण धरसेड़ी के ग्रामीण आज भी बारिश के मौसम में जान जोखिम में डालकर पुल को पार करने के लिए मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details