सूरत : शिवाजी जयंती पर भव्य कार्यक्रम में सीएए का समर्थन - शिवाजी की पुण्यतिथि
छत्रपति शिवाजी की 390वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को गुजरात के सूरत शहर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में की हजारों संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. हालांकि कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नागरिकता कानून के समर्थन भी किया. लोगों ने शिवाजी के नारे भी लगाए. इतना ही नहीं इस दौरान लोगों को नागरिकता कानून के सर्मथन वाली दफ्ती भी लिए हुए देखा गया. उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है.
Last Updated : Mar 1, 2020, 8:59 PM IST