You look like Sunny Deol : 'आप सनी देओल जैसे दिखते हो', हकीकत सुनी तो ऐसा था रिएक्शन - आप सनी देओल जैसे दिखते हो
अभिनेता से मिलने पर हर फैन खुश हो जाता है. लेकिन जब अचानक आपका पसंदीदा अभिनेता आपके सामने खड़ा हो जाए तो आनंद ही कुछ और होता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक किसान भाऊसाहेब कार्ले के साथ. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चास इलाके के किसान भाऊसाहेब कार्ले अपने खेत का काम खत्म कर घर जा रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने भाऊसाहेब कार्ले की बैलगाड़ी को हाथ देकर रुकवाया. भाऊसाहेब कार्ले ने बैलगाड़ी सड़क पर रोक दी. भाऊसाहेब ने बैलगाड़ी को हाथ देने वाले से कहा कि आप सनी देओल जैसे दिखते हैं. इस पर वह शख्स हंसने लगा और भाऊसाहेब से कुछ कहा. भाऊसाहेब ने जब आवाज सुनी तो उसको यकीन हो गया कि वह सनी देओल ही हैं.