Watch Video : सैंड आर्ट से सुदर्शन पटनायक ने दिखाया पृथ्वी ने भाई चंद्रमा को बांधी राखी - Sand Art On Puri Beach
Published : Aug 30, 2023, 3:57 PM IST
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक बार फिर पुरी के समुद्र तट पर अपनी कला से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. उन्होंने रक्षाबंधन के त्योहार को दर्शाते हुए चंद्रयान-3 मिशन को भी इसमें समाहित कर लिया है. इस जरिए उन्होंने दिखाया है कि भाई-बहन के इस त्योहार में धरती माता चंद्रमा को समर्पित चंद्रयान राखी बांधती हैं. इतना ही नहीं सैंड आर्ट में 'हैप्पी रक्षाबंधन टू चंचा मामा' लिखे शब्द भारत और चंद्रमा के बीच की दूरी को पाटते हैं. रक्षा बंधन, हिंदू कैलेंडर के पवित्र सावन महीने के दौरान मनाया जाने वाला एक त्योहार है. सुदर्शन पटनायक की इस कृति को देखकर यहां आने वाले दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.