ओडिशा : नेशनल डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों को समर्पित सैंड आर्ट - Magnificent Sand Art
आज नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) पर ओडिशा के पुरी में चिकित्सकों को समर्पित करते हुए सैंड आर्ट बनाई गई है. इस सैंड आर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक (Padmashree Sudharsan Pattanaik) ने पुरी समुद्र तट (Puri Sea Beach) पर बनाई है. चिकित्सकों के निस्वार्थ सेवा और उनके सम्मान में हर साल एक जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है. चिकित्सकों के इस सेवा को सम्मान देते हुए पटनायक ने यह सात फीट का सैंड आर्ट तैयार किया है.