सारे देश की आंखे नम हैं, हर कोई दे रहा है सुषमा को श्रद्धांजलि - सुषमा स्वाराज
14 फरवरी 1952 को जन्मी सुषमा स्वाराज का 67 साल की उम्र में, दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. भारतीय राजनीति के इतिहास में सुषमा स्वाराज वो नाम हैं जिसे हर कोई गर्व से पुकारेगा. सुषमा स्वाराज की याद में ओडिशा के पुरी निवासी मानस साहो और फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने एक सैंड आर्ट तैयार कर श्रद्धांजलि दी है.