UP: मंच पर ओमप्रकाश राजभर के सामने जमकर हुई धक्कामुक्की, देखें वीडियो - सुरक्षा कर्मी और कार्यकर्ताओं में धककमुक्की
यूपी के चन्दौली जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की सावधान रथयात्रा रविवार को पहुंची थी. सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज में जनसभा के दौरान अचानक मंच पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के सामने धक्कामुक्की शुरू हो गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा कर्मी और समर्थक के बीच जबकर धक्मुकाक्की हुई. बताया जा रहा है कि समर्थक 20 रुपये का नोट लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मिलना चाह रहा था लेकिन उससे पहले ही नेताओं ने उसे रोक दिया. इससे सुरक्षा कर्मी और कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की शुरू हो गई. इसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने समर्थक को बुलाकर उससे मुलाकात की. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST