हरियाणा : लॉकडाउन में फसल की कटाई के साथ खेत में पढ़ाई कर रहे छात्र - students studying with cropping
कोरोना की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन ने जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है. इसके शिकार छात्र भी हैं. कोरोना ने पढ़ाई का तरीका और जरिया दोनों बदल दिया है. स्कूल बंद हैं और पढाई ठप पड़ी है. दूसरी तरफ कटाई के लिए मजदूर भी नहीं. ऐसे में हरियाणा के ये छात्र अब फसल की कटाई और पढ़ाई दोनों की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. ईटीवी भारत जायजा लेने निकला तो सिरसा के गांव बकरियावाली में कुछ छात्र कटाई के बीच पढ़ाई करते मिल गए. उनसे बात करने पर पता चला कि मजदूर नहीं मिलने की वजह से वह कटाई में हाथ बंटा रहे हैं. इस बीच समय मिलने पर वो अपनी पढ़ाई भी कर लेते हैं. ऑनलाइन और मोबाइल एजुकेशन होने की वजह से उन्हें टीचर की मदद भी खेतों में ही मिल जाती है. देखें हमारी खास रिपोर्ट...