कोटा से स्पेशल ट्रेन के जरिए बिहार पहुंचे 1200 छात्र - बेगुसराय में हुई छात्रों की स्क्रीनिंग
राजस्थान के कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को लेकर स्पेशल ट्रेन बेगूसराय के बरौनी स्टेशन पर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंची. इस ट्रेन में 1200 विद्यार्थी सवार थे. ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों की स्क्रीनिंग की गई. स्टेशन पर मेडिकल टीम के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएम और एसपी भी मौजूद रहे.भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के कुल 8 जिलों के छात्र-छात्राओं को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई थी.