सोशल मीडिया के जरिए छात्रों ने तैयार किया संगीत, इटरनेंट पर बटोर रहे सुर्खियां - छात्रों ने किया संगीत तैयार
पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू है. लोगों को इस वजह से तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही केरल के मलप्पुरम जिले में एक स्कूल के छात्रों को संगीत के लिए नियमित अभ्यास करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. नए गीतों के अभ्यास के लिए सबको एक साथ होना जरूरी था. अंत में उन्होंने सोशल नेटवर्किंग के जरिए इकट्ठा होकर एक एल्बम बनाने का फैसला किया. टीम के प्रत्येक सदस्य ने अपने मोबाइल फोन पर ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड किए. इसी प्रकार गिटार,थकिल,ड्रम, रिदम पैड, कीबोर्ड आदि को बजाकर एक म्यूजिक तैयार किया.