गुजरात से टकराया तौकते: राजकोट, अमरेली में तेज हवाओं के साथ बारिश - गुजरात से टकराया तौकते
अरब सागर से उठा प्रचंड चक्रवात तौकते आखिरकार अब कमजोर पड़ने लगा है. महाराष्ट्र से गुजरात में भयंकर तबाही मचाने के लिए चक्रवाती तूफान तौकते की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन तौकते तूफान कई जगहों पर तबाही के निशान छोड़ गया है. तौकते तूफान से आई भयानक हवाएं, समंदर की उठी ऊंची लहरें और फिर तेज बारिश में कई शहरों में कहर बरपाया. चक्रवाती तूफान तौकते से अमरेली में काफी नुकसान हुआ है. अभी भी तेज़ हवा चल रही है और बारिश हो रही है. वहीं, राजकोट में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है.