महाराष्ट्र : मरखनी गाय ने 20 लोगों पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना - Cow attacks on 20 civilians in kolhapur maharashtra
महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गायों के 20 लोगों पर हमला करने की घटना सामने आई है. दरअसल, यह घटना राजारामपुरी इलाके के शाहुनगर की है जहां एक महिला दरवाजे के सामने बर्तन धो रही थी, तभी बेकाबू मरखनी गाय ने उस महिला पर हमला कर दिया. यही नहीं जब उस महिला को बचाने अन्य लोग बीच में आए तो गायों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें महिला समेत कुछ और लोग घायल हो गए. इस पूरे वाक्ये की तस्वीरें वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई. बता दें, पिछले कुछ दिनों में कोल्हापुर में आवारा पशुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. खाने की तलाश में घूम रहे यह जानवर इलाके के लोगों पर हमला करने लगे हैं.