दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आइसलैंड में ज्‍वालामुखी से निकल रहा लावा, हैरान करने वाला है ये वीडियो - Steam and lava

By

Published : Apr 6, 2021, 9:05 PM IST

आइसलैंड से एक बार फिर हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. करीब दो हफ्ते पहले यहां ज्वालामुखी (Iceland Volcano) विस्फोट हुआ था, इसके बाद भारी मात्रा में लावा निकलने लगा था. एक बार फिर से नए जगह से लावा निकलने लगा है. आईसलैंड मेट्रोलॉजिकल ऑफिस के अनुसार आस-पास के इलाकों के घरों को खाली कराया गया था, परंतु अब यहां ऐसा कोई खतरा नहीं दिख रहा है. 20 मार्च को ज्वालामुखी विस्फोट हुआ जिसके बाद से दक्षिण-पश्चिम आइसलैंड में दस हजार से ज्यादा बार भूकंप आ चुके हैं, अब तक लावा निकलता दिख रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां लगभग 800 वर्षों में पहला ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है. पर्यटक इस जीवंत ज्वालामुखी को देखने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. आइसलैंडिक टूरिस्ट बोर्ड के अनुसार, अभी तक लगभग 30,000 पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. यह तस्वीर हेलीकॉप्टर द्वारा ली गई है. आइसलैंडिक मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि नई ज्वालामुखीय गतिविधि के बाद भी केफ्लाविक हवाई अड्डे पर यातायात प्रभावित नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details