दुकानों के सामने रखे दूध-दही की चोरी कर वहीं बेचने पहुंच गया चोर, जानें फिर क्या हुआ - कर्नाटक
कर्नाटक के बेंगलुरु में दुकानों के सामने से दूध और दही चुराने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से दुकान के सामने से दूध-दही की चोरी से परेशान दुकानदार ने सीसीटीवी लगवाया. इस दौरान सीसीटीवी में दूध की चोरी करते एक व्यक्ति को देखा गया. इतना ही नहीं यह व्यक्ति सुबह जल्दी उठकर स्कूटर से इलाके में घूम कर कुछ दुकानों से दूध और दही की चोरी करता था. वहीं सीसीटीवी में व्यक्ति दूध का कैरेट उठाकर अपनी गाड़ी में रखकर रफूचक्कर होता दिखाई दिया. इसी बीच अपनी आदत से मजबूर उस व्यक्ति ने तीन दुकानों के सामने रखे दूध-दही की चोरी की. खास बात यह है कि बिना किसी डर के चोरी करने वाला व्यक्ति उसी दुकान पर दूध और दही बेचने पहुंच गया जहां से उसने चोरी की थी. फिर क्या था दुकान मालिक ने मौके की नजाकत को भांप लिया सीसीटीवी में देखने के बाद तुरंत उसे धर दबोचा. इस पर पकड़े गए व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर दी. चोरी करने वाले व्यक्ति का नाम सीके कुमार बताया है, जिसने विनोद, अरुण और सुरेश की दुकानों के सामने से चोरी की थी. फिलहाल दुकान मालिकों ने चोरी के आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST