सूरत में नहीं जल सका दशानन का पुतला, मौसम बना रावण - गुजरात में विजयादशमी उत्सव
पूरे देश में आज विजयदशमी सोल्लासपूर्वक मनाई गई. ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन भगवान श्री राम ने लंका में रावण का वध किया था और तभी से इसे हर वर्ष विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में गुजरात के सूरत में भी रावण दहन का कार्यक्रम किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसमें खलल पड़ गया. दरअसल, सूरत के लोगों ने विजयदशमी के दिन रावण दहन की पूरी तैयारी की थी. रावण का विशालकाय पुतला बनाकर खड़ा किया गया था. इस बीच तूफानी बारिश शुरू हो गयी. फिर क्या था, तेज हवाओं व बारिश के कारण दहन होने से पहले ही रावण का पुतला नीचे गिर गया. इस वजह से रावण का दहन नहीं हो सका.