राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह : SSB जवानों ने किया वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन - SSB जवानों ने किया वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन
भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' समारोह आयोजित किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने वुशू मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में 21 जवानों ने भाग लिया, जिसमें छह महिलाएं और 15 पुरुष शामिल थे.