श्रीशैलम जलाशय बांध के सभी फाटक खोले गए एक साथ, नजारा देख आप भी कह उठेंगे 'वाह'
भारी बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश स्थित श्रीशैलम जलाशय बांध के दस फाटक खोल दिए गए हैं. पानी की आवक 4,62,390 क्यूसेक है. बांध से कुल मिलाकर 3,45,054 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जलाशय का पूर्ण जल स्तर 885 फीट है. वर्तमान में जलस्तर 884.40 फीट तक पहुंच गया है. कुल जल संग्रहण 215.807 टीएमसी है. जलाशय में 210 टीएमसी तक पानी पहुंच चुका है. वहीं दाएं और बाएं जलविद्युत संयंत्रों में बिजली उत्पादन चल रहा है.