श्रीनगर: शिकारा वालों को सता रही है कड़ाके की सर्दी, जमी डल झील ने बढ़ाई मुश्किलें
By PTI
Published : Jan 4, 2024, 7:08 AM IST
|Updated : Jan 4, 2024, 7:40 AM IST
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. शुष्क मौसम और कड़ाके की ठंड की वजह से शिकारा के मालिकों को जम चुकी डल झील में टूरिस्टों को ले जाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. शिकारा मालिक बताते हैं कि सर्दी के मौसम में जमी हुई झील के बीच अपने शिकारा के लिए रास्ता बनाना उनके लिए कितना मुश्किल होता है. कश्मीर इस समय 'चिल्लई कलां' की चपेट में है. इस दौरान 40 दिन मौसम सबसे सर्द होता है. इस दौरान शीतलहर चलती है और तापमान काफी गिर जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल कश्मीर लंबे समय तक शुष्क मौसम से गुजर रहा है. इसमें दिसंबर में बारिश में 79 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. खुले आसमान की वजह से श्रीनगर सहित अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई है.