जम्मू-कश्मीर में मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बनाने की अनुमति मिली - VIJAY DHAR
जम्मू-कश्मीर अब एक नए कश्मीर की ओर बढ़ रहा है. राजधानी श्रीनगर में लगभग दशकों बाद सिनेमा हॉल फिर से खोले जा रहे हैं. यहां प्रशासन ने एक शानदार मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल की अनुमति दे दी है. इस बारे में ईटीवी भारत ने कश्मीर घाटी के प्रमुख पंडित और सामाजिक कार्यकर्ता विजय धर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अगले साल मार्च तक मल्टीप्लेक्स जनता के लिए खोल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमें इसके व्यावसायिक निर्माण की अनुमति मिल गई है. बता दें, 1990 में घाटी के कई सिनेमा हॉल बंद हो गए थे और कुछ जला दिए गए थे. बहरहाल, क्या घाटी के इस नए दौर में सिनेमा हॉल की शुरूआत होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा...
Last Updated : Jun 23, 2020, 4:44 PM IST