राजस्थान : आरटीयू का रोबोटिक क्लब भी सस्ते वेंटिलेटर तैयार करने में जुटा - लो कॉस्ट थर्मल इमेजिंग सिस्टम डेवलप
देशभर में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. इसके मद्देनजर लाखों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं हजारों की संख्या में मरीज अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. जहां स्टाफ को भी उनसे संक्रमण होने की संभावना काफी ज्यादा है. इसको देखते हुए राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोबोट के द्वारा आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को दवा और खाना पहुंचाया जा रहा है. इसी तर्ज पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा का रोबोटिक क्लब भी कोरोना से जूझने के लिए इक्विपमेंट्स बनाने में जुटा हुआ है. रोबोटिक्स क्लब को लीड करने वाले राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. दीपक भाटिया ने रोबोटिक क्लब को इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में बनाया है.