रहस्य : हादसों से बचने के लिए इन देवता को चढ़ाते हैं नंबर प्लेट व गाड़ियों के कलपुर्जे - करसोग में लोग वनशीरा देवता
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हादसों से आए दिन लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं. आंकड़े बताते हैं कि देश में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं, लेकिन बात देवभूमि हिमाचल की हो तो यहां एक देवता ऐसे भी हैं, जो हादसों से बचाते हैं. हिमाचल प्रदेश में मंडी के करसोग में लोग वनशीरा देवता को नाम से जानते ही नहीं, बल्कि पूरी शिद्दत से मानते भी हैं. हादसों से बचने के लिए यहां वनशीरा देवता के भक्त उन्हें भेंट में नंबर प्लेट और गाड़ियों के टूटे-फूटे पुर्जे चढ़ाते हैं. देखें वीडियो...